Friday, January 17, 2020

झीना झीना उडे गुलाल...



झीना झीना झीना रे, उड़ा गुलाल...


ओ, झीना झीना झीना रे, उड़ा गुलाल
माई तेरी चुनरिया लहराई
रंग तेरी रीत का, रंग तेरी प्रीत का
रंग तेरी जीत का है, लाई, लाई, लाई
रंग तेरी रीत का, रंग तेरी प्रीत का
माई तेरी चुनरिया लहराई
जब-जब मुझपे है, उठा सवाल
माई तेरी चुनरिया लहराई
झीना झीना...

जग से हारा नहीं मैं, खुद से हारा हूँ माँ
इक दिन चमकूँगा लेकिन, तेरा सितारा हूँ माँ
माई रे, माई रे
तेरे बिन मैं तो अधूरा रहा
माई रे, माई रे
मुझसे ही रूठी मेरी परछाई
ओ मेरी परछाई, तेरा ख्याल
माई तेरी चुनरिया लहराई
झीना झीना...

No comments:

Post a Comment